बॉलीवुड और पंजाबी गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों दिल्ली में कॉन्सर्ट्स कर रहे हैं। अपने कॉन्सर्ट्स के बीच उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान भाजपा नेता ने दिलजीत दोसांझ का अपने आवास पर शानदार स्वागत किया। उन्होंने अभिनेता की तारीफ भी की। जयवीर शेरगिल ने दिलजीत को पंजाबियों की शान बताया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को दिलजीत से विनम्रता और इंसानियत सिखनी चाहिए।
भाजपा नेता जयवीर शेरगिल ने कहा, “आप लाखो लोगों के लिए प्रेरणा हैं। मैं सारे बच्चों से कहना चाहता हूं कि आप मेहनत करो। मैं छाती ठोक कर कहता हूं कि दिलजीत दोसांझ हमारे पंजाब की पहचान है।” दिलजीत ने भाजपा नेता का धन्यवाद किया।