Tuesday , September 17 2024

सरकाघाट के जवलंत मुद्दों को लेकर जिला पार्षद मुनीष शर्मा ने उप सीएम और सांसद को लिखा आग्रह पत्र…..

सरकाघाट। नबाही वार्ड के ज़िला परिषद् सदस्य व मुनीष शर्मा ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उप मुख्यमंत्री व मंडी लोकसभा क्षेत्र की सांसद महोदया को ‘आग्रह- पत्र ‘ लिखकर उन्हें  सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों से अवगत करवाया है और उनसे इनके उचित समाधान की उम्मीद जताई है। इस ‘आग्रह-पत्र’ के माध्यम से उन्होंने जाहू क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण, क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय, अटल आदर्श विद्यालय, पॉली टेक्निक कॉलेज, भद्रोता क्षेत्र में डिग्री कॉलेज, सरकाघाट महाविद्यालय में निर्माणाधीन सैनिक अकादमी के भविष्य व लंबित निर्माण कार्य को लेकर फैसला लेने या इसे अन्य शिक्षण संस्थान जैसे कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय के एक ‘विस्तारित परिसर’ के रूप में तब्दील करने, किराए के भवनों में चल रही बतैल, मौहीं व भद्रोता की सरकारी आई टी आई के अपने भवनों का निर्माण करने, बलद्वाड़ा, सरकाघाट सिविल अस्पतालों व जमणी सीएचसी में विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित सभी रिक्त पद भरने व जमणी सीएचसी की एंबुलेंस सेवा बहाल करने, बलद्वाड़ा को एसडीएम ऑफिस व भद्रोता को तहसील का दर्जा देने, भद्रोता में किराए कमरों में चल रहे सभी दफ्तरों के लिए मिनी सचिवालय का शीघ्र निर्माण करने, भद्रोता में पुलिस चौकी स्थापित करने, ढलवान उप तहसील के भवन का निर्माण करने, सड़कों की टायरिंग,  सरकाघाट बस डिपो में चालकों के 40, परिचालकों के 39 व टेक्निकल स्टाफ के 20 रिक्त पदों को भरने, भद्रोता व बैरा क्षेत्र से होकर बद्दी/ चण्डीगढ़/ हरिद्वार के लिए लॉन्ग रूट बस सेवा शुरू करने, क्षेत्र की पेयजल स्कीमों को डायवर्ट न कर अबाधित रूप से प्रतिदिन पेयजल उपलब्ध करवाने, सीर खड्ड की चैनेलाइजेशन, बेसहारा पशुओं की समस्या का निदान करने, सरकाघाट बाजार में आधुनिक सुविधाओं से युक्त सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करने व जन- भावनाओं के विपरित बनाए गए पार्क को पार्किंग में तब्दील करने, सरकारी नौकरियों में चल रही भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने व चिट्टा नशे को जड़ मूल से खत्म करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया है। मुनीष शर्मा ने कहा कि पिछले 70 दिनों में विधानसभा क्षेत्र के 250 से अधिक गांवों में घर घर जाकर वो इन मुद्दों पर हजारों हस्ताक्षर करवा चुके हैं। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उप मुख्यमंत्री व सांसद महोदया से सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के ज्वलंत मुद्दों के समाधान की उम्मीद जताई है।

About News Desk

Check Also

दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?

दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *