Sunday , October 6 2024

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 27 अक्तूबर से निरीक्षण के लिए उपलब्ध- स्वाति डोगरा

सरकाघाट। लोकसभा चुनाव -2024 के दृष्टिगत सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के बूथ लेवल व अभिहित अधिकारियों का पूर्वाभ्यास वीरवार को राजकीय डिग्री कॉलेज सरकाघाट के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें 112 बूथ लेवल व 112 ही अभिहित अधिकारी और 12 पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। पूर्वाभ्यास में नायब तहसीलदार (निर्वाचन) मण्डी राजेश ने चुनाव सम्बधी आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने सभी अधिकारियों से एक बूथ 10 यूथ कार्यक्रम के तहत नए मतदाता जोड़ने को भी कहा।

इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सरकाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का 27 अक्तूबर को प्रारूप प्रकाशन कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रारूप में प्रकाशित फोटो मतदाता सूचियां प्रत्येक मतदान केंद्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालयों में लोगों के निःशुल्क निरीक्षण के लिए 27 अक्तूबर से 9 दिसम्बर, 2023 तक उपलब्ध रहेगी तथा इस दौरान दावे व आक्षेप भी दाखिल किए जा सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त विशेष अभियान के तहत 4 व 5 नवम्बर तथा 18 व 19 नवम्बर को सभी मतदान केंद्रों पर राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजैंटों सहित दावे व आक्षेप प्राप्त किए जा सकते हैं। स्वाति डोगरा ने बताया कि 26 दिसम्बर तक दावे व आक्षेपों का निपटारा कर दिया जाएगा जबकि 5  जनवरी, 2024 को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। उन्होंने उपमण्डल के सभी नागरिकों, राजनैतिक दलों, गैर सरकारी स्वयंसेवी संगठनों, महिला व युवा मंडलों से आह्वान किया कि वे प्रारूप में प्रकाशित मतदाता सूचियों का निरीक्षण कर लें तथा पात्र नागरिकों के नाम दर्ज करवाने तथा अपात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची से हटवाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। 

उन्होंने 01 जनवरी, 2024 को 18 साल  या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे सभी युवाओं को अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने को भी कहा।इसके लिए  वे अग्रिम आवेदन भी प्रस्तुत कर सकते हैं। वहीं, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्तूबर, 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूरा करने वाले भी इस  अवधि में अपना अग्रिम आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। एसडीएम ने बताया कि पात्र मतदाता इस अवधि में  ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा के माध्यम से  अपना नाम फोटो मतदाता सूची में दर्ज व संशोधित करवा सकते हैं  एवं  पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु निर्वाचन विभाग के काल सेंटर में निःशुल्क टेलिफोन सेवा या हैल्प लाईन नम्बर 1950 पर  सम्पर्क कर सकते हैं ।

About admin

Check Also

शेयर बाज़ार: आज लाल रंग क्यों?

भारतीय शेयर बाजार में आज भी तगड़े सेलिंग प्रेशर में नजर आया. दोपहर के वक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *