केलंग। जनजातीय ज़िला लाहुल के जोबरंग पंचायत में ठंड से पानी की सभी नल जाम हो गए हैं। अब उन्हें पूरी सर्दी पानी की परेशानी से जूझना पड़ेगा।जलशक्ति विभाग का पाइप लाइन जाम हो जाने से जोबरंग,रापे और राशेल तीन गांव के लोगों की परेशानियां फिर से बढ़ गई है। जोबरंग के ग्रामीण 500 मीटर दूर से पीने का पानी ढोकर लाने के लिए मजबूर है। जलशक्ति विभाग ने जोबरंग पंचायत में पेयजल आपूर्ति के लिए करोड़ों रुपये फूंक दिए लेकिन अभी तक इस पंचायत के तीन गांव के लोगों के लिए सर्दी में पेयजल का स्थाई समाधान नहीं हो पाया है। सर्दी शुरू होते ही जोबरंग पंचायत में हर साल पानी की समस्या शुरू हो जाती है। इसके लिए हर घर के एक सदस्य को दिनभर दो से तीन घंटे का समय पानी ढोने के लिए देना पड़ रहा है जोबरंग पंचायत के लोग सर्दी के ऐसे मौसम में फिर से प्यासे हो गए हैं। भारत सरकार ने अटल टनल रोहतांग बनाकर लाहुल के लोगों को सर्दी के मौसम में भी आवाजाही के लिए बड़ी राहत प्रदान की है। लेकिन,जोबरंग पंचायत के लोग अमृत महोत्सव वर्ष में भी प्यासे हैं। जोबरंग पंचायत के पूर्व प्रधान सोम देव ने बताया कि इस सीजन में उनके पंचायत में जलशक्ति विभाग की ओर से पेयजल आपूर्ति का कोई कार्य भी शुरू नहीं किया गया। जलशक्ति विभाग के सहायक अभियंता भूपेन्द्र पाल ने बताया कि बजट की समस्या के चलते इस बार जोबरंग पंचायत के पेयजल आपूर्ति के काम में देरी हई है।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh
Check Also
National Film Award: कब और कहां देखें नेशनल अवार्ड, जानें सेरेमनी से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स
70th national film awards: फिल्म और सिनेमा की दुनिया में सबसे बड़े पुरस्कार का आज आयोजन …