सोलन में आगामी दिनो में पेयजल संकट गहरा सकता है। बिती देर रात नगरनिगम सोलन को पानी की स्पलाई करने वाले अश्वनी खड स्थित जल शक्ति विभाग के पंप हाउस में शार्ट सर्किट से इलैक्ट्कि पैनल जल गया । जिस वजह से आगामी दिनो में सोलन षहर में पेयजल संकट गहरा सकता है। व लोगो को पानी की बूंद बूंद का मोहताज होना पड सकता है। इसके लिए नगर निगम सोलन की महापौर उशा शर्मा ने लोगो से आग्रह किया है कि वह पानी की बूंद बूंद का सदुपयोग करें। हमारें संवाददाता से बात करते हुए नगरनिगम सोलन की महापौर उशा षर्मा ने बताया कि देर रात उन्हें जल शक्ति विभाग से सूचना मिली की उनका इलैक्ट्कि पैनल शॉट सर्किट के कारण जल गया है। जिस वजह से पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी । महापौर ने बताया कि लोग जल की एक एक बूद का सदुपयोग करे व नगर निगम को भी लीकेज बारे अवगत करवाये ताकि लीकेज को भी रोका जा सके व अपनी टंकियों के बॉल भी ठीक करवाये।
Tags daily news daily updates ews online hiamchal khabar Himachal News Himachal Updates news on himachal news on top News Updates solan himachal solan news solan water problem updates fory ou
Check Also
दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?
दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …