सरकाघाट। सरकाघाट स्कूल में डीएसपी संजीव गौतम सरकाघाट ने रोड सेफ्टी क्लब के तहत विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने लगभग उस हर एक पहलू पर बात की जिससे हर एक नागरिक अपने आपको किसी भी हादसे से सुरक्षित रख सकता है। कानून एक कॉमन सेंस की तरह है यह उनका मानना है। जब तक कोई नागरिक अपनी व्यक्तिगत जिम्मेवारी समझेगा तो सड़क हादसों में कमी आएगी। उन्होंने ना केवल यही जानकारी दी अपितु बच्चों को जीवन में आगे बड़ने का प्रेरणादायक संदेश भी दिया।
डीएसपी ने बच्चों को बताया कि वह खुद भी सरकारी स्कूल में पढ़ाई करके इस पद तक पहुंचे हैं। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई में मन लगाकर पढ़ने का आह्वान किया। इससे पहले राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के रोड सेफ्टी क्लब की अघ्यक्षता प्रधानाचार्या सुरेश पठानिया द्वारा की गई। रोड सेफ्टी क्लब के प्रभारी डॉ राहुल सुमन ने बताया की पूरे स्कूल के छात्र-छात्राओ द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी एवं जागरूकता के लिए सरकाघाट बाज़ार में रैली निकाली गई। इसमें एनसीसी एनएसएस स्काउट एंड गाइड के साथ सदस्यों तथा अध्यापकों ने भी भाग लिया। रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी द्वारा नारा लेखन, निबंध, भाषण एवं लेख, क्विज की विभिन्न प्रतियोगिताएं भी करवाई। अंत में डीएसपी ने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।