रेगिस्तानी इलाकों को हुई भीषण बारिश से आम जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया | दुबई पानी-पानी नजर आई और ऐसा लग रहा था कि मानों बाढ़ आ गई है | बारिश इतनी भीषण थी कि हवाई अड्डे तक पानी भर गया और इसके बाद दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को कुछ समय के लिए विमानों का संचालन रोकना पड़ा | सड़कें नदियों में तब्दील हो गई गईं और घरों में तक पानी भर गया.हवाई अड्डे पर मंगलवार को केवल 12 घंटों में लगभग 100 मिमी और 24 घंटों में कुल 160 मिमी बारिश हुई. औसतन, दुबई शहर में एक साल में लगभग 88.9 मिमी बारिश दर्ज की जाती है.
Tags anv daily anv live anv news breaking news heavy rainfall news news for you news today dubai trending news
Check Also
दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …