Sunday , October 6 2024

ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने सिरसा में सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के दिशा – निर्देश

चंडीगढ़, 22 अक्टूबर – हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने रविवार को अपने सिरसा स्थित निवास पर जनसमस्याएं सुनी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान आमजन ने ऊर्जा मंत्री के समक्ष बिजली, पेयजल, गलियों के निर्माण, मरम्मत व विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याएं रखी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग से संबंधित जन – समस्याओं को गंभीरता से लें तथा पूरी निष्ठा व ईमानदारी से उन समस्याओं के समाधान के लिए उचित कार्रवाई करें, ताकि आमजन को योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को तत्परता से जन समस्याओं के निवारण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के हित में कार्य कर रही है। आज सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश है। सरकार जनहित कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर कल्याणकारी नीतियां लागू की जा रही हैं। बिजली मंत्री ने आगे कहा कि सरकार के लिए जनता का हित सर्वोपरि है। इस दौरान गांव फतेहपुर नियामत खां, चाहरवाला, नुहियांवाली, बाहिया, जोधपुरिया, चक्कां आदि गांवों से आए ग्रामीणों ने बिजली मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखी।

About admin

Check Also

शेयर बाज़ार: आज लाल रंग क्यों?

भारतीय शेयर बाजार में आज भी तगड़े सेलिंग प्रेशर में नजर आया. दोपहर के वक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *