Monday , October 14 2024

घर बैठे उठाए स्टेडियम वाला मजा, देखें दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान का हाई-वोल्टेज मैच

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों को जमकर रनों का अंबार लगाते हुए देखा जाता है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे तरह से आती है। यही वजह है कि दिल्ली के होम ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। ऐसे में फैंस मैच का लुत्फ घर बैठे ही फ्री में उठा सकते हैं।आईपीएल 2024 के 56वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना राजस्थान रॉयल्स से होना है। मौजूदा आईपीएल सीजन में दिल्ली और राजस्थान की टीम के लिए यह मुकाबला काफी अहम है। अगर राजस्थान की टीम दिल्ली के खिलाफ ये मैच जीत जाती है, तो वह प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी। वहीं, दिल्ली की टीम अगर ये मैच हार जाती है, तो प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी संभावनाएं लगभग खत्म हो जाएगी। अगर बात करें दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा सीजन के परफॉर्मेंस की तो दिल्ली की टीम ने 11 मैचों में पांच मैच में ही जीत हासिल की, जबकि राजस्थान की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। संजू की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम ने अपने 10 मैचों में से 8 मैचों में जीत हासिल की। ऐसे में जानते हैं दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच लाइव मैच कब, कहां और कैसे फैंस फ्री में देख सकते हैं। मुंबई इंडियंस की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से आईपीएल 2024 के 55वां मैच 6 मई यानी सोमवार को खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच आईपीएल 2024 का 56वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।

About admin

Check Also

जम्मू-कश्मीर से हटाया गया राष्ट्रपति शासन

 जम्मू और कश्मीर से रविवार को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया। इसके बाद से केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *