अभी पांच चरणों में चुनाव होना बाकी है। इससे पहले भाजपा बिना वोटिंग के एक लोकसभा सीट जीत गई और दो पर कांग्रेस का पत्ता साफ हो गया है। जानिए वे कौन सी लोकसभा सीटें हैं जिन पर अब कांग्रेस प्रत्याशी मैदान में नहीं हैं जिसे लेकर भाजपाई खासा खुश हैं.वोटिंग से पहले कोई प्रत्याशी जीत जाए, इस तरह के मामले बहुत ही कम देखने को मिलते हैं, लेकिन लोकसभा 2024 के चुनाव में दो चरण का ही मतदान हुआ है और तीन सीटें ऐसी हैं, जिन पर भाजपा की जीत का रास्ता साफ माना जा रहा है।मध्यप्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट पर नाम वापस लेने के आखिरी दिन कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नाम वापस ले लिया है। इसके बाद अक्षय कांति बम भाजपा में शामिल हो गए।बम के नाम वापस लेने के बाद कांग्रेस मोती सिंह पटेल का समर्थन करने का विचार ही कर रही थी, तभी उनका भी पर्चा खारिज होने की खबर आ गई।इस तरह भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी के सामने अब इस लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है।
Tags anv breaking news anv daily news anv live anv news anv trending news election news loksabha election 2024 news news for you Political News
Check Also
हिमाचल में ट्रांसफर पर पूर्ण रोक, सरकार ने जारी किए आदेश
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया …