सरकाघाट। शहर के स्वकार कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में नर्सिंग छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल अंबिका चौहान ने की, जबकि बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम सरकाघाट समाधि डोगरा ने शिरकत की। इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गानों पर नृत्य करके सभी का मनमोहन लिया। एसडीएम स्वाति डोगरा ने नर्सिंग छात्राओं को उनके मौलिक अधिकारों से अवगत करवाते हुए कहा कि समाज में सबसे ज्यादा सेवा भाव की दृष्टि से अगर कोई भी पैसा है तो वह है नर्सिंग जिसमें बिना किसी जवाब के गरीब लाचार रोगियों की मदद की जा सकती है उन्होंने नर्सिंग छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की इससे पहले मुख्य अतिथि के कॉलेज पहुंचने पर संस्था के एचडी अतुल शर्मा ने उनका शॉल टोपी पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh mandi news sarkaghat
Check Also
National Film Award: कब और कहां देखें नेशनल अवार्ड, जानें सेरेमनी से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स
70th national film awards: फिल्म और सिनेमा की दुनिया में सबसे बड़े पुरस्कार का आज आयोजन …