मंडी :- सवारियों से भरे ऑटो में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
Ritik Thakur
May 18, 2024
Breaking News, ट्रेंडिंग, हिमाचल प्रदेश
667 Views
मंडी शहर के आईटीआई चौक पर एक ऑटो में उस समय आग लग गई जब वह सवारियों को लेकर गंतव्य की तरफ जा रहा था। यह घटना करीब सवा 12 बजे पेश आई। बताया जा रहा है कि जब ऑटो सड़क पर जा रहा था तो अचानक से उसमें आग लग गई और धुआं निकलने लगा। इसके बाद ऑटो चालक ने मौके पर ही ऑटो को रोक दिया तथा सवारियों को सुरक्षित उतार लिया। वहीं ऑटो से निकल रहे धुएं को देखकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए और उन्होंने मिट्टी व पानी डालकर आग को बुझाया। इसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि इस घटना में ऑटो चालक को कितना नुक्सान हुआ है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि घटना में ऑटो चालक को हजारों रुपए का नुक्सान हो गया है।