झज्जर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने राहुल गांधी के उस बयान पर जुबानी हमला बोलो है,जिसमें गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आरएसएस के माध्यम से नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि आरएसएस और पीएम पर आरोप लगाने से पहले राहुल गांधी को बहुत कुछ सीखना होगा। धनखड़ ने आरएसएस को देश की एकता,अखंडता का संस्कारवान संगठन बताया। उन्होंने राहुल गांधी पर अपने शब्दभेदी बाण चलाते हुए कहा कि सच्चाई तो यह है कि राहुल गांधी मौहब्बत की दुकान खोलकर नफरत फैलाने का काम कर रहे है। धनखड़ सोमवार को झज्जर के गांव सिलानी में गांधी जयन्ती पर स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
यहां उन्होंने अपने हाथों से सफाई अभियान भी चलाया। पानीपत में दीपेन्द्र हुड्डा द्वारा राजस्थान में दोबारा से कांग्रेस की सरकार बनने के सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि वह राजस्थान के कई इलाकों में होकर आए है। सच्चाई तो यह है कि कांग्रेस वहां पर दूर-दूर तक नहीं है। कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छोकर के खिलाफ गैर जमान्ती वारंट जारी होने के सवाल का जवाब देते हुए धनखड़ ने कहा कि गुरूग्राम सहित कई क्षेत्रों में धर्म सिंह छोकर के अपने ही काम व प्रापर्टी की भारी अनियमितताएं मिली है। हांलाकि यह पुलिस का काम है,लेकिन वह इतना जरूर कहना चाहेंगे कि जो अनियमितताएं मिली है उन पर ही पुलिस अपना काम कर रही है। नशे के मामले में पंजाब के एक विधायक की गिरफ्तारी को दुर्भाग्यूपर्ण बताते हुए धनखड़ ने कहा कि पंजाब में पहले भी इस तरह के कारनामों से हालात खराब हो चुके है। लेकिन जो लोग जनता से जुड़े है उन्हें इन चीजों से जरूर बचना चाहिए।