सरकाघाट। मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सरकार के दौरान निचले हिमाचल में शुरू किए गए। शिवा प्रोजेक्ट के तहत लगभग चार दर्जन क्लस्टरों में फलदार पौधो जिनमें मौसमी,अमरूद लीची के लगाए गए है, जिसके तहत बिंगा क्लस्टर में मौसमी के लगभग 20000 हजार उच्च वैराईटी के पौधे लगाए गए हैं और इस क्लस्टर में इस वर्ष काफी मात्रा में फसल भी आई और लोगों द्वारा ₹50 प्रति किलोग्राम के हिसाब से मौसंबी को बेचा जा रहा है जहां इससे लोगों की आर्थिकी बढ़ोतरी हुई है वही बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए गांव से बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा और इन्हें घर द्वार पर ही स्वरोजगार मिलेगा अगर सरकार इन्हें बेचने के लिए व्यवस्था करें तो बेरोजगार युवकों को घर द्वार पर ही रोजगार मिलेगा लोगो में विजय ठाकुर, ओम प्रकाश, मीरा देवी, मीना देवी सपना देवी विपिन कुमार नत्थूराम डी एम, प्रेम सिंह, प्रेमचंद, कैप्टन केशव, डॉ रामनाथ ठाकुर, प्रेम सिंह मेहर सिंह, कुलदीप सिंह आसाराम परमदेव रामशरण रितेश ठाकुर मोहनलाल कृष्ण चंद्र कपिल देव सुरेश कुमार कंचना देवी, आशा देवी, कंचना देवी, सुरेश कुमार, अमर सिंह, शंभू राम, कैप्टन विद्यासागर, राम पाल, परमदेव, प्रेम सिंह, प्रकाश चंद, कमली देवी, सरीता देवी, मीरा देवी, कला देवी, शान्ता देवी, राधा देवी, रिना देवी, सोमा देवी, सरोज कुमारी नत्था सिंह,अजीत सिंह ,अरुण कुमार, आशा देवी, भूमि सिंह, इंदर सिंह, पवन सिंह, पूरन सिंह, राम सिंह, कीकर सिंह, दामोदर दास, जवाहरलाल खजाना, राम भाग सिंह, सुखराम आदि ने बताया कि यह पौधे तीन वर्ष के हो गए हैं और 90% पौधों में फल देना शुरू कर दिए हैं तथा बिंगा क्लस्टर में लगभग 120 परिवार जुड़े हुए हैं।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh Mandi
Check Also
महाराष्ट्र और झारखण्ड में चुनाव का ऐलान
Maharashtra & Jharkhand Election Dates: निर्वाचन आयोग मंगलवार (15 अक्टूबर 2024) को महाराष्ट्र और झारखंड में …