उपमण्डल शिलाई की पंचायत काण्डो-भटनोल के वास दलवाड में भव्य गोधाम का निर्माण किया जा रहा है, सड़कों पर भटक रही सैंकड़ो बेसहारा गोमाता को सहारा मिलेगा, स्थानीय लोगों ने वास दलवाड में गोमाता की सेवा के लिए कई बीघा भूमि दान की है, जहाँ गोशाला निर्माण कार्य प्रगति पर है, साथ में लगती सैंकड़ो बीघा भूमि पहले से ही स्थानीयों का चारागाह है। अखिल भारतीय गोरक्षा महाभियान सिमिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील ठाकुर ने बताया कि पीठाधीश स्वामी श्री अभिमुक्तेश्वर शंकराचार्य जी की प्रेरणा से गौसेवा का भाव मन में जागा, गोसेवा का संकल्प लेकर खुद से पहल कर गोशाला बनाने के लिए अपनी भूमि दान कर नीव रखी, तथा स्थानीय लोगो से गोमाता के लिए चारागाह की स्वीकृति मिल जाने के बाद स्थानीय युवाओं, गोरक्षकों और सरकार के पूर्ण सहयोग से गोधाम का कार्य जोरो पर है, सुरुआत में लगभग सौ गाय की देखभाल व उपचार की व्यवस्था स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।