पिछले एक माह से अधिक समय से चिकित्सक अपनी मांगो को लेकर सरकार का विरोध कर रहे बिते 6 दिनो से चिकित्सक पेन डाउन स्ट्राइक पर है जिस से मरीजों को खासी परेशानियों से दो चार होना पड रहा है। चिकित्सकों की एनपीए सहित पांच सूत्रीय मांग है जिसे पूरा करने का आग्रह सरकार से कर रहे है। वहीं इस प्रकरण पर स्वास्थय मंत्री ने कहा कि सरकार चिकित्सकों का एनपीए बंद नहीं करेगी आपदा के समय की स्थित को देखकर फैंसला लिया गया था जिसे चिकित्सकों ने गलत समझा है।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डा कर्नल धनीराम षांडिल ने कहा कि सरकार चिकित्सकांे का एनपीए बंद नहीं करेगी व चिकित्सक दिन रात डयूटी देते है उनकी सेवाओं की सराहना की जानी चाहिए । उन्होंने एक सवाल मे पांच मार्च के बाद पूर्णत्या ओपीडी बंद होने के सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है व चिकित्सक सरकार पर दबाव बनाना चाहते है। सरकार चिकित्सको की मांगो पर सहानुभूतिपूर्ण विचार कर रही है