इजराइल पर आज यानी शनिवार को गाजा पट्टी में हमास के आतंकवादियों द्वारा तड़के दर्जनों रॉकेट दागे गए हैं, जिससे युद्ध की स्थिति पैदा हो गई है। हमास के आतंकियों ने इजरायल पर धावा बोल दिया है, इसकी पुष्टि इजरायल के अधिकारियों द्वारा की गई हैं। हमास के आतंकियों द्वारा किए गए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। जवाबी कार्रवाई में इजरायली सेना ने भी गाजा पट्टी में हवाई हमले किए।
हमास के आतंकियों के हमलों को देखते हुए इजरायल द्वारा देश में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया हैं और इसके साथ ही इजरायल के विदेश मंत्रालय ने हमास को चेतवानी देते हुए कहा है कि हमास के आतंकी संगठन को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक घंटे पहले हमास के आतंकी संगठन ने हमला किया। उन्होंने रॉकेट दागे और इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की। इजरायली डिफेंस फोर्स नागरिकों की रक्षा करेगी और हमास के आतंकियों को सबक सिखाएगी।
CANN की एक रिपोर्ट के अनुसार, हमले के बाद इजरायल के कई हिस्सों में सायरन बजे। प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि पीएम और रक्षा मंत्री तेल अवीव में रक्षा बलों के मुख्यालय में सुरक्षा का मूल्यांकन कर रहे हैं. इसके साथ ही, फ़िलहाल इज़राइल सरकार द्वारा देश के निवासियों को घर के अंदर ही रहने का आदेश दिए है।
इससे पहले, हमास ने कहा कि इज़राइल में 5,000 से भी ज्यादा रॉकेट दागे गए, उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने इज़राइली कब्जे के खिलाफ “ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड” शुरू कर दिया है. ताजा माहौल को देखते हुए इजराइल की सेना ने भी कहा है कि वो जंग के लिए तैयार है. आर्मी ने अपने सैनिकों के लिए ‘रेडिनेस फॉर वॉर’ का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही गजा में शिक्षा मंत्रालय ने आज सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
जानें क्या है विवाद
दरसअल, इस इलाके में यह संघर्ष कम से कम 100 साल से चला आ रहा है. यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है. फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है. वहीं, इजराइल यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है. ऐसे में आए दिन तनाव की स्थिति बनी रहती है। वही, अब दोनों देशों में जंग की स्थिति बन गई हैं और इजराइल द्वारा हमास के आतंकियों को चेतावनी भी दी, वही अब इजराइल भी हमास को मुँहतोड़ जवाबद देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।