चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने सम्राट मिहिर भोज के बारे में दुष्प्रचार को फैलने से रोकने के उद्देश्य एवं ऐतिहासिक तथ्यों की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने यहां इस आशय के बारे में आदेश जारी किए है। आदेशानुसार मंडलायुक्त करनाल समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि पुलिस महानिरीक्षक करनाल रेंज इसके उपाध्यक्ष और उपायुक्त कैथल इसके सदस्य सचिव होंगे। पुलिस अधीक्षक कैथल, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के इतिहास के दो प्रोफेसर राजीव लोचन तथा प्रियतोष शर्मा के साथ-साथ ‘गुर्जर’ और ‘क्षत्रिय’, दोनों समुदायों के वकील बतौर प्रतिनिधि के रूप में इसके सदस्य होंगे। इन आदेशों के जारी होने की तिथि से 04 सप्ताह की अवधि के अंदर समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
Tags Haryana haryana latest news HARYANA NEWS haryana news today Haryana news update historical facts of Emperor Mihir Bhoj
Check Also
जम्मू-कश्मीर से हटाया गया राष्ट्रपति शासन
जम्मू और कश्मीर से रविवार को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया। इसके बाद से केंद्र …