हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ग्रीवेंस कमेटी में उठाया कड़ा कदम। इस दौरान उन्होंने DRCS यशपाल और क्लर्क जसबीर को उनके पद से निलंबित कर दिया। दरअसल, पिछली ग्रीवेंस कमेटी की रिपोर्ट पर तय समय पर उचित कार्रवाई ना करने पर मुख्यमंत्री द्वारा ये कड़ा एक्शन कदम उठाया गया हैं। इसी के साथ मुख्यमंत्री नेअवैध तरीकें से टॉवर लगाने पर भी का एक्शन लिया और अवैध तरीके से टॉवर लगाने पर कंपनी और मकान मालिक पर FIR दर्ज़ करने का आदेश दिया। वही, मुख्यमंत्री ने 24 घंटे के अंदर विभाग को अवैध टॉवर हटाने के निर्देश दिए हैं।
इसी के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सराय ख्वाजा में शॉपिंग सेंटर के लिए 2001 में प्लान 1.66 एकड़ जगह पर बनेगी स्कूल की योजना की भी घोषणा की।
HSVP द्वारा 2001 शॉपिंग सेंटर की घोषणा में बनाई गई थी। वहीअब, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शॉपिंग सेंटर के बजाय दो स्कूल (महिला, पुरुष) की योजना बनाने के दिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
फ़रीदाबाद पहुँचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल : मुख्यमंत्री मनोहर लाल जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। लेकिन इस बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने रंजीत कुमार को 1 लाख का चेक सौंपा। वही, शनिवार को सीएम की विशेष चर्चा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की थी, कि अपनी शारीरिक परिस्थितियाँ बताते हुए रंजीत कुमार ने मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर उनसे मदद की गुहार लगाई थी। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा समेत तमाम विधायक में मौजूद रहे।