मनाली। हिडिम्बा महिला मंडल दीदरी जिंदोड़ ने रस्सा कसी प्रतियोगिता जीत ली है। जिंदोड़ की टीम ने महिला मंडल गाहर को हराकर रस्सा कसी की ट्राफी पर कब्जा किया। इस प्रतियोगिया मे पांच महिला मंडलों ने भाग लिया। इससे पहले हिडिम्बा महिला मंडल दीदरी जिंदोड़ ने सुकन्या महिला मंडल सुई रोपा को जबकि महिला मंडल गाहर ने गायत्री महिला मण्डल गाहर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। दूसरी ओर बास्केटबाल व वालीबाल प्रतियोगिता भी रौचक दौर में पहुंची गई है। वालीबाल प्रतियोगिता के लिए 15 टीमें भाग ले रही है। आज आयोजित पहले राउंड में एसडीएम मनाली टीम व ओल्ड मनाली का मुकाबला हुआ जिसमें ओल्ड मनाली ने अगले राउंड में प्रवेश किया। बास्केटबाल में 10 टीमें भाग ले रही है। हिमालयन बोरियर और कुललू तथा स्वामी ब्रदर व भून्तर की टीमों में सेमी फाइनल मुकाबला हुआ।
खेलों के प्रभारी डोला ठाकुर व देश राज, अमर राजा, नील चन्द व धर्मपाल ने बताया कि सभी प्रतियोगिता रौचक दौर में पहुंच गई है। उन्होने बताया कि एसडीएम मनाली ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की ओर खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि वालीबाल की प्रथम टीम को 21 व दूसरे स्थान वाली टीम को 12 हजार व ट्राफी जबकि बास्केटबाल की विजेता टीम को 15 हजार व दूसरे स्थान वाली टीम को 8 हजार व ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को कार्निवाल के समापन समरोह में विधायक भुवनेश्वर गौड़ के हाथों सम्मानित किया जाएगा। वीरवार को विंटर कार्निवाल में बेबी शो प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें नौ महीने का आर्ष वैद सुपुत्र मोनिका व ओम प्रकाश वैद ओल्ड मनालीवासी विजेता रहा। आदर्श सिविल अस्पताल मनाली की डॉक्टर मोनिका शाशनी व बाल परामर्शदाता सीता नालडू रहीं।