मनाली। मंगलवार सुबह धूप खिलते ही मनाली व लाहुल के बर्फ से ढके पहाड़ निखर उठे। गत शनिवार को लाहुल के पर्यटन स्थल अटल टनल के नार्थ पोर्टल, कोकसर व सिस्सू में पर्यटकों का मेला लग गया। धूप खिलने से बर्फ से लदे पहाड़ सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनने लगे हैं। हिमपात के बाद मनाली में सैलानियों की भीड़ बढऩे लगी है। हालांकि अभी सैलानियों का सैलाब नहीं उमड़ा है लेकिन हर दिन सैलानियों की संख्या में बढ़ौतरी हो रही है। क्रिसमस व न्यू ईयर में पर्यटकों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है। ग्रीन टैक्स बैरियर का आंकड़ा भी धीरे-धीरे रफ्तार पकडने लगा है।
मंगलवार सुबह ही पर्यटन स्थल सोलंगनाला सहित अटल टनल के साउथ व नार्थ पोर्टल में सैलानियों का मेला लग गया। सुबह ही सैंकड़ों वाहनों ने सोलंग व लाहूल में दस्तक दे दी, जिससे कुछ घंटों के लिए ट्रैफिक भी जाम हो गया। अधिकतर सैलानी लाहुल की ओर निकल गए जबकि कुछ एक सैलानियों ने अंजनी महादेव और फातरू की पहाड़ियों में बर्फ की चांदी का आनंद लिया। सोलंगनाला में पैराग्लाइडिंग व फोटोग्राफी सैलानियों की पहली पसंद बनी। जबकि अंजनी महादेव में सैलानी घुड़सवारी का आनंद उठा रहे हैं। पैराग्लाइडर के पायलट शिवा ने बताया कि मंगलवार को सैंकड़ों सैलानियों ने सोलंगनाला में दस्तक दी और पैराग्लाइडिंग का आनंद लिया।सिस्सू के पर्यटन कारोबारी संजू बाबा ने बताया कि मंगलवार को अटल टनल के नार्थ पोर्टल सहित कोकसर व सिस्सू में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा। एसपी लाहुल स्पीति मयंक चौधरी ने पर्यटकों से आग्रह किया कि तय समय में ही पर्यटन स्थलों में घूमने का आनंद उठाएं।