Monday , October 14 2024

Himachal: जाईका परियोजना का जागरूकता शिविर आयोजित 

सरकाघाट। जायका परियोजना चरण 2 के तहत जोगिंदर नगर उपमंडल के छत्र नलाह व चकली कुलह में शनिवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। परियोजना कृषि प्रसार अधिकारी निशांत पराशर और ऋचा बामन ने शनिवार को यहां बताया कि उपस्थित लोगों को जाईका परियोजना के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा किसानों को सब्जियों की खेती, जल वितरण, मिट्टी तथा जल सरक्षण सहित इसके संचालन और रख-रखाव के बारे में भी  बताया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना किसानों की आर्थिकी सुदृढ़करण में सहायक है। शिविर में किसानों को विभाग के कार्यक्रम सहमत के अनुरूप योजनाबद्ध फसल पैटर्न अपनाने एवं परियोजना के तहत आम का आचार, आमले का मुर्रबा, सीरा आदि बनाने की विधि के बारे में प्रशिक्षण व पानी की आपूर्ति तथा रख रखाव की योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

About admin

Check Also

जम्मू-कश्मीर से हटाया गया राष्ट्रपति शासन

 जम्मू और कश्मीर से रविवार को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया। इसके बाद से केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *