सरकाघाट। शादी समारोह से घर वापस लौट रहे एक युवक की गला काटकर हत्या व दूसरे को गम्भीर रूप से घायल करने वाले दोनो आरोपियो को पुलिस ने सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां उन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है । बता दें कि शनिवार को रविकुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार व नरेंद्र कुमार गांव कलोगा (मैगल) से देर रात शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे जब वें गांव चौकी सड़क में खड़े हो कर वाहन का इंतजार रहे । इसी दौरान एक कार में दो युवक आए और उन्होंने रवी कुमार गांव कलोगा(मैगल) के गले पर चाकू से हमला कर दिया। जिस कारण रवि जमीन पर गिर गया। जब नरेंद्र ने रवि को उठाने की कोशिश की तो आरोपियों ने नरेंद्र कुमार पर भी हमला कर दिया।
जिस कारण उसके पीठ से खून बहने लगा और उसकी कमीज व जैकेट भी फट गई। घटना को अंजाम देने के बाद गुड्डु राम व सुनील कुमार ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन अन्य युवकों ने उन्हें रोका और उन्हीं की ऑल्टो गाड़ी में रवि कुमार को मण्डप अस्पताल लें गए. जहां पर डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया। जवकि दूसरे घायल युवक को नेरचौक रैफर कर दिया जहां उनका उपचार चल रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संजीव कुमार गौतम ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड में ले लिया है दोनों को घटनास्थल पर ले जाकर सीन रीक्रिएट किया जाएगा और हत्या में प्रयोग किया गया तेजधार हथियार भी बरामद किया जाएगा।