सरकाघाट। गैहरा पंचायत में भारी बरसात के कहर से अपने आशियाने खो चूके और बेघर हुए 16 परिवारोंं को गृह निर्माण के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू द्वारा प्रदान की गई पहली किस्त न मिलने से खफा हुए। स्कूल भवन, किराए के मकान, टैंटो में तथा रिस्तेदारों के घर पर रह रहे करीब 30 लोगों का एक प्रतिनिधिमण्डल स्थानिय पंचायत प्रधान रूप लाल की अध्यक्षता में सात पार्षदो सहित आपदा सहायता राशी को लेकर एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा से मिला और उनके माध्यम से मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने अधिकारियों की लापरवाही का परिचय भूगत रहे गांव खंडहर गौरीदत पुत्र मेहलर, प्रकाश चंद दोनो परिवारो के घर टूट चूके और बाहर रहते है।
खंडहर हेतराम सपुत्र रतन चंद टूटे घर को छोड़कर परिवार सहित बाहर रहता है, खंडहर का पुन राम स्पुत्र सेनू राम पहले टैंट में रहता था अब स्कूल में परिवार सहित रहता है। अमिचंद पुत्र पुनू राम घर छोड़ स्कूल में रह रहा है, गधयाडू से रतन चंद स्पुत्र धन्ना राम परिवार टैंट में रह रहे है, गधयाडू से शेर सिंह स्पुत्र गोरखू टूटे हुए घर में रहने को मजबूर है कभी घर गिर सकता है। गैहरा से कश्मीर सिंह स्पुत्र लेखराम के दो कमरे टूट चूके है, शैलग भगवान दास पुत्र शेर सिंह पुरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। झीड से लच्छमन स्पुत्र सुंदर सिंह का मकान गिरने की कगार पर है, काश से लीला देवी पत्नी स्व. प्रकाश का पुरा मकान टूट चूका है, झीड से सोहन सिंह पुत्र गंगू राम का नया मकान बना रहा था, लेकिन बरसात में टोटल लौस हो चूका है।
झीड से जयपाल पुत्र भलखू राम का मकान पुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है रहने काबिल नही है, डबरोग से रोशनी देवी पत्नी स्व.पवन कुमार का घर टोटल डैमेज हो चूका है। गद्याडू से जयराम पुत्र हिमतू राम का मकाम रहने लायक नही रहा है। गधयाडू से अनिल कुमार पुत्र रतन चंद का मकान पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चूका है और टैंट में रह रहा है। इनमें से अधिकतर लोग अनुसूचित जाति से सबंध रखते है। वीपीएल परिवारो की श्रेणी में आते है और बहुत ही गरीब है। इस मौके पर वार्ड सदस्य व्यासां देवी, सतीश कुमार, मीना देवी, प्रोमिला देवी, रतन सिंह, लता देवी, नीशा कुमारी आदि उपस्थित रहे। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इन आपदा प्रभावित परिवारो पुन:निरिक्षण किया जाए ताकि पात्र बेघर लोगो को अन्य आपदा प्रभावित परिवारो को पुरी राहत राशी प्रदान करें।