सरकाघाट। डा० सर्वपल्ली राधा कृष्णन राजकीय स्नातक महाविद्यालय धर्मपूर, मण्डी में सीएससीए (2023-24) समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा० रमेश चन्द्र धलारिया द्वारा सीएससीए के सदस्यों को शपथ दिलवाकर की गई। प्रधान पद की शपथ उर्मिला देवी, उप-प्रधान पद पर स्नेहा कुमारी, सचिव पद पर तनिशा शर्मा तथा सह-सचिव पद पर जशन ठाकुर को दिलाई गई। इसके पश्चात उन्होंने कक्षा प्रतिनिधियों तथा विभिन्न क्ल्बों रोवर्ज एंड रेंजर्स, एनसीसी (NCC), एनएसएस (NSS), रेड रिबन क्लब, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के सदस्यों को शपथ दिलाई। इसके पश्चात प्राचार्य ने बच्चों को सीएससीए के बारे में जानकारी दी और सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के उप-प्राचार्य प्रो० रमेश चन्द्र शर्मा द्वारा सभी विद्यार्थियों को बधाई देकर और सभी का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण तथा विद्यार्थी शामिल रहे।
Tags CSCA Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh Mandi Red Ribbon Club
Check Also
शेयर बाज़ार: आज लाल रंग क्यों?
भारतीय शेयर बाजार में आज भी तगड़े सेलिंग प्रेशर में नजर आया. दोपहर के वक्त …