404 Not Found


nginx
Himachal : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाईं में उप निदेशक उच्च शिक्षा ऊना ने किया औचक निरक्षण। - Anv news - ताज़ा हिंदी समाचार
Tuesday , January 21 2025
Breaking News

Himachal : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाईं में उप निदेशक उच्च शिक्षा ऊना ने किया औचक निरक्षण।

ऊना। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाईं में शुक्रवार को उप निदेशक उच्च शिक्षा ऊना देवेंद्र चंदेल के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया और साथ ही बच्चों से संवाद भी किया। उप-निदेशक ने भरवाईं स्कूल में अध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर व अन्य रजिस्टर की जांच की। इसके साथ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की उपस्थिति भी जांची। निरीक्षण में उपस्थिति संतोषजनक पाई गई। स्कूल रिकॉर्ड सही पाया गया तथा स्कूल में सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी पाई गई। अंत में महोदय ने समस्त स्टाफ सदस्यो को स्कूल के विकास तथा शिक्षा में और अधिक सुधार के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिया तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भरवाई में इस निरीक्षण को बहुत संतोष जनक बताया गया I यह जानकारी स्कूल प्रधानाचार्य नरेश शर्मा द्वारा दी गई I इस मौके पर उप प्रधानाचार्य सुरेंदर सिंह, राकेश कुमार, सुनील कुमार, राजीव कौशल, राजीव कुमार, रेणु सरोच, कुमारी शैलजा, बलभद्र, ललित मोहन, संजीव कुमार, सुरेश कुमारी, पंकज, अच्छरा देवी, अनिता भारद्वाज, मनोज कुमार, किरण बाला, सुनील कुमार, आरती, सुरिन्दर सिंह, रानी, रेणु, कृष्ण चंद, इंदु बाला, रविंदर सिंह, अनिल आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

हिमाचल प्रदेश में 13 साल में प्रति हेक्टेयर 50% तक घट गया सेब का उत्पादन

हिमाचल प्रदेश में पिछले 13 साल में सेब उत्पादन में लगातार गिरावट आ रही है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *