मनाली। शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे हरिपुर के मनसारी गांव में तीन मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मनाली की टीम मनाली से हरिपुर के लिए रवाना हो गई लेकिन दूर होने से फायर ब्रिगेड टीम को लगभग आधे घंटे का समय लग गया। फायरब्रिगेड के आने से पहले हरिपुर कोलेज व रावमा पाठशाला के एनएसएस के लगभग 200 छात्रों ने आग बुझाना शुरु किया। ग्रामीणों की मदद से छात्रों ने आग पर कुछ हद तक काबू पाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचते ही आग पर पूर्ण रुप से काबू पाया। आग लगने से हरिपुर निवासी राज कुमार को लगभग 35 लाख का नुकसान हुआ है।
ग्रामीण विजय गुप्ता ने बताया कि हरिपुर कोलेज व रावमा पाठशाला के एनएसएस के लगभग 200 छात्रों ने आग बुझाने में उनकी बहुत मदद की। अगर यह छात्र नहीं होते तो मकान को बचाना मुश्किल था। उधर, अग्निशमन केंद्र मनाली के प्रभारी प्रेम ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल के लिए रवाना हई लेकिन घटनास्थल की दूरी अधिक होने से टीम को पहुंचने में 20 से 25 मिनट लग गए। उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग ने लगभग 50 लाख की संपत्ति को बचा लिया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि उमा देवी पत्नी राज कुमार निवासी गांव मनसारी डाकघर हरिपुर के घर आग लग गई। आग लगने से घर के ऊपरी मंजिल में रखा सामान, पानी की टंकियां, सोलर सिस्टम, चदरें व छत तथा निचली मन्जिल में सैनेटरी का सामान टूट गया। प्रभावित परिवार को अनुमानित 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्राथमिकी जांच में आग लगने का कारण बिजली का शाट सर्किट पाया गया है।