भावानगर। भावानगर में वीरवार को बाबा बालक नाथ मंदिर में मूर्ति स्थापना व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से किया गया। इस सुअवसर पर बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी व महेश्वर व्यापार मंडल के प्रतिनिधि गण मौजूद रहें। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शिव सिंह नेगी नें बताया की 19 को मूर्ति स्थापना 20 प्राण प्रतिष्ठा होगी यह कार्य तीन पंडितो द्वारा संपन्न होगा। दिनांक 21 को विशाल भंडारा जो माता दुर्गा के प्रांगण में किया जायेगा जिसमें सभी जनता व बाबा बालक नाथ जी के सभी भक्त जनों को सादर आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर बाबा बालक कमेटी के अध्यक्ष शिव सिंह नेगी, सचिव पवन खन्ना, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गुलेरिया, अमर लाल भंडारा कमेटी चेयरमैन और महेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष जगत सिंह नेगी कोषाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर सदस्य सत्यजीत विद्या सागर नेगी सितेन्द्र कुमार अशोक दून विकास सोनी पंकज नेगी जश्मन नेगी विंदर पंजाबी अयोध्या कुमारी सुशीला नेगी सूरज भारद्वाज आदि अन्य गण मान्य सदस्य मौजूद रहें।