हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा बैडमिंटन टूर्नामेंट का महाकुंभ सेक्टर 42 और 43 स्पोर्ट्स कंपलेक्स चंडीगढ़ में उद्धघाटन किया। इसमें मुख्य अतिथि कैप्टन संजय पाराशर ने दीपक ज्वलित करके एवं रिवन काटकर बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ किया, ज्यादा खिलाड़ी होने की वजह से सेक्टर 43 स्टेडियम में भी बैडमिंटन मैच करवाए जा रहे हैं तथा बैडमिंटन टूर्नामेंट 3 दिन चलेगा। बैंक ऑफ़ इंडिया चंडीगढ़ आंचल ने बैडमिंटन टूर्नामेंट को कोस्पोंसर किया, जिसमें बैंक आफ इंडिया के उप महाप्रबंधक पी.नवनीथा कृष्णन और परमजीत सिंह उप आंचलिक प्रबंधक चंडीगढ़ जोन भी मैच उद्घाटन में शामिल हुए। साथ में ही ऑर्चर्ड कंपनी, के एस बी मोटर मनीमाजरा, गार्डवेल इंटरप्राइजेज ने भी बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपनी भागीदारी दिखाई।
हिमाचल महासभा पंजीकृत चंडीगढ़ द्वारा खिलाड़ियों तथा अन्य मेहमानों के लिए हिमाचली धाम का प्रबंध किया गया है साथ में ही खिलाड़ियों के खाने के लिए केले, दूध, पीनी, एवम मैच में पार्टिसिपेट करने के लिए टी-शर्ट तथा सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं। बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने के लिए खिलाड़ी अलग-अलग राज्यों से उड़ीसा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, राजस्थान पूरे भारत के कोने-कोने से आए हुए है। जिसमें ऑनर राजीव शर्मा कैग (ऑडिट) गोल्ड मेडलिस्ट सिंगल केटेगरी वर्ल्ड सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप साउथ कोरिया 2023, भी शामिल हुए, साथ ही हिमाचल महासभा ने उन्हें भी सम्मानित किया। यह सारी जानकारी हिमाचल महासभा की प्रधान पृथ्वी सिंह प्रजापति, सचिव भागीरथ शर्मा एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट की कन्वीनर संजीव शर्मा द्वारा दी गई।