हिमाचल प्रदेश के सुन्नी में आज सोशल वेलफेयर सोसाइटी फॉर वूमेन की बैठक की गई। जिसमें बसंतपुर ब्लॉक समिति का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता साधना बर्मन ने की। इस गठन में स्थानीय महिलाओं को जोड़ा गया, ताकि आने वाले समय में सोसायटी के बैनर तले समाज के लिए अनेक काम किया जाए। इसमें स्टेट से आए हुए पदाधिकारी प्रदेश सचिव सावित्री कश्यप प्रदेश सह सचिव उमा शांदिल और सोलन जिला से वीणा ठाकुर जी प्रदेश स्पोक्स पर्सन अनीता शर्मा सदस्य अंजु शर्मा रहे और इस बैठक में सुन्नी से सीमा सोनी के साथ लगभग 20 महिलाए उपस्थित रही है तथा आने वाले करवा चौथ के त्योहार पर एक खास प्रोग्राम करवाया जाएगा। जिसमें खास अतिथियों को बुलाया जाएगा। यह सूचना प्रदेश स्पोक्स पर्सन अनिता शर्मा द्वारा दी गईं हैं।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh Social Welfare Society For Women Sunni
Check Also
आलिया भट्ट और दिव्या खोसला के विवाद की वजह से रणबीर कपूर छोड़ेंगे फिल्म?
Ranbir Kapoor Animal Park: आलिया भट्ट की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर खास …