मनाली। मनाली प्रशासन ने सोमवार को यलो अलर्ट को देखते हुए रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बन्द कर दिया है। रोहतांग दर्रे पर अब पर्यटकों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी। दर्रा 15 नवंबर से ही आधिकारिक तौर पर बन्द हो जाता था लेकिन उस बार पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इसे खुला रखा था। मनाली प्रशासन की माने तो ओन लाइन साइट भी बन्द रहेगी। पर्यटन नगरी के पर्यटन स्थलों में हिमपात होता है तो पर्यटन कारोबार गतिपकडेगा और पर्यटकों को भी नजदीकी पर्यटन स्थलों में बर्फ देखने को मिलेगी। एसड़ीएम मनाली रमण शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के येलो अलर्ट को देखते हुए रोहतांग के लिए पर्यटक वाहनों की आवाजाही कल से बंद कर दी है ।रमण कुमार शर्मा ने कहा कि सोमवार से रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही पूर्णतया बंद रहेगी ।रोहतांग परमिट के लिए ऑनलाइन साइट भी बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए आने वाले समय में यह निर्णय लिया जाएगा कि पुनः आवाजाही सुचारू की जाएगी या नहीं।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today Himachal News Updates himachal pradesh himachal weather update Manali Yellow Alert
Check Also
आलिया भट्ट और दिव्या खोसला के विवाद की वजह से रणबीर कपूर छोड़ेंगे फिल्म?
Ranbir Kapoor Animal Park: आलिया भट्ट की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर खास …