सरकाघाट। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भद्रवाड़ के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में क्लस्टर कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सपना को अध्यक्ष, कांता देवी को उपाध्यक्ष,अनीता देवी, बिंदी देवी, सरिता कुमारी, अर्चना देवी, संतोष कुमार, कंचन, मीरा देवी, बालाजी देवी, उर्मिला देवी, महेंद्र सिंह, वनिता दिलीप सिंह ठाकुर को सदस्य बनाया गया। प्रधानाचार्य अश्विनी शर्मा को सचिव, उषा रानी को सह सचिव तथा देवेंद्र शर्मा को कार्यकारी सचिव नियुक्त किया गया। जगदीश चन्द अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भद्रवाड़ तथा राजकुमार अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति राजकीय प्राथमिक पाठशाला भद्रवाड़ को पदेन सदस्य मनोनीत किया गया।
स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि यह क्लस्टर कमेटी प्रत्येक माह विद्यालय में किए जाने वाले सभी विकास कार्यों की समीक्षा करेगी और सुधार हेतु अपने सुझाव भी देगी। विभागीय आदेशों अनुसार प्रातः कालीन सभा, मध्यान भोजन, खेल मैदान, पुस्तकालय, आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लासरूम आदि सभी संयुक्त रुप से बच्चों द्वारा उपयोग किए जाएंगे। इन आदेशों से जहां विद्यालय के संसाधनों का उचित इस्तेमाल होगा वहीं बच्चों के सर्वांगीण विकाश में सहायता मिलेगी।