Sunday , October 6 2024

Himachal: सुंदरनगर गोभड़ता बस सेवा दो सप्ताह से बंद, लोग परेशान

सरकाघाट। सुंदरनगर गोभड़ता बस पिछले दो हफ्ते से अपने गन्तव्य तक नही पहुंच रही है। जिस कारण गोभड़ता गांव के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर गोभड़ता बस लगभग पिछले दो हफ्ते से सुंदरनगर से पटड़ीघाट तो आ रही है, परंतु अपने गन्तव्य तक नही पहुंच रही है कुछ दिनों से सुंदरनगर गोभड़ता बस पटड़ीघाट में ही ठहर रही है। जिस कारण गोभड़ता गांव के लोगो को अपने गांव में पहुंचने के लिए निजी वाहन करना पड़ रहे हैं। जिस कारण गोभड़ता गांव के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। ग्राम पंचायत पटड़ीघाट के प्रधान विधि चन्द उप प्रधान वीरी सिंह वार्ड पंच हेम राज स्थानीय लोगो मे राजेन्द्र कुमार, पवन कुमार, लुदर मनी,  डोगरा राम, नागेंद्र कुमार, खूब राम, दौलत राम, तुला राम आदि लोगो ने पथ परिवहन निगम सुंदरनगर के क्षेत्रीय प्रबंधक से आग्रह किया है कि सुंदरनगर गोभड़ता बस को गोभड़ता तक भेजा जाए ताकि, गोभड़ता गांव के सैकड़ों लोगों को फायदा मिल सके। इस बारे में उप मंडलीय प्रवन्धक सुंदरनगर राज कुमार पाठक से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला उनके ध्यान में नही था। आज ही सुंदरनगर गोभड़ता बस को उसके गन्तव्य स्थान तक भेजा जाएगा।

About admin

Check Also

शेयर बाज़ार: आज लाल रंग क्यों?

भारतीय शेयर बाजार में आज भी तगड़े सेलिंग प्रेशर में नजर आया. दोपहर के वक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *