सरकाघाट। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भराड़ी (सजाओपीपलू) के आठ विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय बाल विज्ञान मेले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में भाग लिया। विद्यार्थीयों ने मॉडल, ऐक्टिविटी कॉर्नर, मैथ ओलंपियाड, सर्वे रिपोर्ट आदि गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन किया। इस दल की दो छात्राओं कुमारी रिद्धिमा व सानिया ने सर्वे रिपोर्ट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। आने वाली 14 दिसंबर को ये छात्राएं राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस जो राष्ट्रीय प्रोद्योगिक संस्थान हमीरपुर में होना निश्चित हुआ है में भाग लेंगी। प्रधानाचार्य भोला दत्त कश्यप ने इन सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा की चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस जैसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की विज्ञान को बारीकी के साथ समझने की क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने इन विद्यार्थियों के माता-पिता, शिक्षकों को विद्यार्थियों की उपलब्धि पर बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी व साथ ही राज्य स्तर पर बेहतर स्थान प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh National Institute of Technology Hamirpur sarkaghat State Level Children Science Congress
Check Also
शेयर बाज़ार: आज लाल रंग क्यों?
भारतीय शेयर बाजार में आज भी तगड़े सेलिंग प्रेशर में नजर आया. दोपहर के वक्त …