मनाली। हिमालय की बर्फिली चोटी रोहतांग दर्रा इन दिनों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। कड़ाके की ठण्ड के बावजूद पर्यटक बर्फ की वादियों में खेलने का लुत्फ उठा रहे हैं। कई पर्यटक तो खिली धूप में दिन भर बर्फ में खेलने का आनंद ले रहे हैं। पहले रोहतांग के रास्ते को दुर्गम माना जाता था लेकिन बीआरओ ने अब सड़क को दो तरफा बनाकर दर्रे का सफर सुगम बना दिया है। मंगलवार को डीजल इंजन के 383 व पेट्रोल इंजन के 476 कुल 859 जबकि बुधवार को डीजल के तो सभी 400 परमिंट बुक हो गए जबकि पेट्रोल इंजन के 428 वाहन कुल 828 परमिंट प्राप्त वाहन रोहतांग पहुंचे। रोहतांग के पर्यटन कारोबारी दीपक, सुरेश व जगदीश ने बताया कि बुधवार को रोहतांग दर्रा पहुंचने पर पर्यटक जबरदस्त उत्साहित नजर आए।
उन्होंने कहा कि इन दिनों देशभर के हर कोने से यहां पर्यटकों का आना लगा हुआ है। पर्यटकों ने रोहतांग पर पहुंचने बर्फ की खेलों का मजा लिया। पर्यटक नवंबर में हिमालय की गोद में जाकर अठखेलियां करने का सपना पूरा कर रहे हैं। एसड़ीएम मनाली रमण शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में ओन लाइन परमिंट में बढ़ोतरी हई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी आठ सौ अधिक परमिंट बुक हुए। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि इस सप्ताहांत में शुरु में ही पर्यटन कारोबार ने गति पकड़ ली है जो सभी के लिए सुखद है। उन्होंने कहा कि दो दिन के भीतर 1900 परमिंट पर्यटक वाहन बुक हुए हैं।