Tuesday , October 15 2024
Breaking News

Himachal: वंदना की मेहनत रंग लाई, बतौर प्रभारी तिजारा सीट भारी मतों से जीती

सरकाघाट। राजस्थान सहित अन्य तीन राज्यों में भाजपा को मिली जीत से हर जगह खुशी की लहर  देखने को मिल रही है। धर्मपुर विस क्षेत्र के ग्रयोह वार्ड से जिला परिषद सदस्य वंदना गुलेरिया को पार्टी ने राजस्थान की तिजारा विस क्षेत्र का प्रभारी लगाया था और उन्होंने लगातार दिन रात वहां पार्टी प्रत्याशी मंहत बालकनाथ योगी की जीत दिलाने के लिए कार्य किया। रविवार को जब परिणाम सामने आये तो वहां से मंहत बालकनाथ योगी भारी मतों से जीतकर विजयी हुए इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए वंदना गुलेरिया ने कहा कि वह इस जीत से बहुत ही खुश है और वहीं वह तीन राज्यों में भाजपा को मिली प्रंचड जीत से भी गदगद है तथा इसके लिए वह पार्टी नेतृत्व विशेषकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित समस्त नेतृत्व का धन्यवाद करती है जिनके नेतृत्व में यह चुनाव हुए और भाजपा ने जीत हासिल की साथ में वह इसके लिए भी धन्यवाद करती है कि उन्हें पार्टी ने जो दायित्व प्रभारी बनाकर दिया उसमें वह सफल हुई और वहां के प्रत्याशी मंहत बालकनाथ योगी भारी बहुमत से विजयी हुए।

उन्होंने वह तिजारा विस क्षेत्र की समस्त जनता का धन्यवाद करती है विशेषकर महिलाओं का जिन्होंने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिनरात मेहनत की और आज परिणाम बहुत ही शानदार सामने आया। उन्होंने कहा कि अब लोस चुनावों की तैयारी में समस्त कार्यकर्ता जुट जायेगें और देश में एकबार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार भारी बहुमत से बनेगी यह तय है । क्योंकि देश की जनता देश को आगे ले जाना चाहती है और यह कार्य केवल और केवल भाजपा व नरेन्द्र मोदी की सरकार कर सकती है। 

About admin

Check Also

IMC 2024: एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट का आगाज, पीएम मोदी ने बताई भारतीय टेक्नोलॉजी की ये बातें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत मंडपम में इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन – वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *