Saturday , November 2 2024
Breaking News

हिमाचल की जूनियर (अंडर 19) गर्ल्ज बास्केटबॉल टीम उड़ीसा रवाना….

सरकाघाट। एक तरफ जहां स्कूली नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम मुंबई में अपनी धाक जमा रही है वहीं दूसरी तरफ जूनियर वर्ग की छात्राएं भी प्रदेश का नाम ऊंचा करने को लेकर उड़ीसा के लिए रवाना हुई है। 73 वीं जूनियर (अंडर 19) नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश की लड़कियों की टीम को राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार पठानिया ने अपना आशीर्वाद देकर रवाना किया।हिमाचल की यह टीम उड़ीसा के भुवनेश्वर में 4 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले गर्ल्स की जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस टीम की कैप्टन भूमिका ठाकुर, रिया, पलक, सृष्टि चौहान, सृष्टि हौटा, उपासना, कशिश राय , काव्या शर्मा, रीतिका, अर्पिता, शिवानी, हिमाचल टीम का नेतृृत्व कर रही है। इस टीम के कोच विनोद कुमार ठाकुर और सहायक कोच शिवानी ठाकुर, टीम मैनेजर अजय कुमार होंगे। टीम को रवाना करते समय टैक्निकल कमीशन हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल संघ राजू डीपी, राकेश गुप्ता, विजय गुप्ता, राजेश राव ने आशीर्वाद दिया।

About News Desk

Check Also

IPL 2025: CSK की रिटेंशन लिस्ट में कौन-कौन?

CSK Retention List IPL 2025: जैसे-जैसे आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की लास्ट डेट नजदीक आ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *