Tuesday , October 15 2024
Breaking News

नालागढ़ के पंजेहरा में हंडूर पर्यावरण मित्र संस्था ने बैठक का किया आयोजन

नालागढ़ हंडूर पयार्वरण मित्र संस्था की बैठक में अंदरोला में हो रहे अवैध खनन को लेकर चिंता जताई गई। प्रशासन व विभाग को अवगत करवाने के बाद भी खनन नहीं रूक रहा है। लीज के नाम पर कई फीट गहरी खड्ड को खोद दिया गया है। कागजो में सब कुछ ठीक है, लेकिन लीज वाले स्थानों पर मौके पर कोई भी पीलर लगा हुआ नहीं है। बैठक में फैसला लिया है कि अवैध खनन को रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

पंजैहरा के पंचायत प्रधान राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में संस्था के अध्यक्ष मोहन लाल ने कहा कि अंदरोला खड्ड में रात होते ही करीब 20 से 25 जेसीबी, चालीस टिप्पर और सौ के करीब ट्रैक्टर खड्ड में घुस जाते है और सुबह तक खड्ड को छलनी करने का काम करते है। इस बारे में विभाग को अवगत करवाया गया है लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। यहां पर एक सी.सी.टी.वी. कैमरा लगा है तो प्रशासन को चाहिए की इस कैमरे की फुटेज निकाले और जिससे सच्चाई का पता लग सके।

पंचायत प्रधान राजेंद्र कुमार ने कहा कि रात के समय यहां पर खनन से भरे हुए ट्रैक्टर और टिप्पर सडक़ पर चलते मिलेंगे। सडक़ पर पुलिस की गश्त तो होगी लेकिन इन टिप्परों को देखकर पुलिस भी इसे अनदेखा कर देती है। जब खनन कार्य हो जाता है तो पुलिस अपनी गाड़ी लेकर चक्कर मारती है। यह सब पुलिस व प्रशासन की रजामंदी से कार्य हो रहा है।

About admin

Check Also

IMC 2024: एशिया के सबसे बड़े टेक इवेंट का आगाज, पीएम मोदी ने बताई भारतीय टेक्नोलॉजी की ये बातें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज भारत मंडपम में इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन – वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *