नालागढ़ हंडूर पयार्वरण मित्र संस्था की बैठक में अंदरोला में हो रहे अवैध खनन को लेकर चिंता जताई गई। प्रशासन व विभाग को अवगत करवाने के बाद भी खनन नहीं रूक रहा है। लीज के नाम पर कई फीट गहरी खड्ड को खोद दिया गया है। कागजो में सब कुछ ठीक है, लेकिन लीज वाले स्थानों पर मौके पर कोई भी पीलर लगा हुआ नहीं है। बैठक में फैसला लिया है कि अवैध खनन को रोकने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
पंजैहरा के पंचायत प्रधान राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में संस्था के अध्यक्ष मोहन लाल ने कहा कि अंदरोला खड्ड में रात होते ही करीब 20 से 25 जेसीबी, चालीस टिप्पर और सौ के करीब ट्रैक्टर खड्ड में घुस जाते है और सुबह तक खड्ड को छलनी करने का काम करते है। इस बारे में विभाग को अवगत करवाया गया है लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। यहां पर एक सी.सी.टी.वी. कैमरा लगा है तो प्रशासन को चाहिए की इस कैमरे की फुटेज निकाले और जिससे सच्चाई का पता लग सके।
पंचायत प्रधान राजेंद्र कुमार ने कहा कि रात के समय यहां पर खनन से भरे हुए ट्रैक्टर और टिप्पर सडक़ पर चलते मिलेंगे। सडक़ पर पुलिस की गश्त तो होगी लेकिन इन टिप्परों को देखकर पुलिस भी इसे अनदेखा कर देती है। जब खनन कार्य हो जाता है तो पुलिस अपनी गाड़ी लेकर चक्कर मारती है। यह सब पुलिस व प्रशासन की रजामंदी से कार्य हो रहा है।