सरकाघाट। एसबीआई (SBI) लाईफ इन्सोरैंस शाखा बरच्छवाड सरकाघाट द्वारा इस कार्यालय को विकास अधिकारी के 5 पद व इन्सोरैंस एडवाईजर के 200 पद भरे जाने है जिसके लिए बैंक ने रोजगार कार्यालय के माध्यम से आवेदन मांगे है अप रोजगार कार्यालय सरकाघाट के प्रभारी सुनित शर्मा ने बताया कि आवेदकों की निर्धारित शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन व भूतपूर्व सैनिकों के लिए 10+2 पास, आयु सीमा 23 से 45 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक का नाम जिला मंडी के किसी भी रोजगार कार्यालय में दर्ज होना चाहिए |
नियोक्ता के दवारा चयनित आवेदकों को रुपये ’20 हजार के अलावा अन्य भने रुपये 3 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। अतः आवेदकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 31.10.2023 को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक, दो पासपोर्ट साइज फोटो व रोजगार पंजीकरण पत्र सहित इस कार्यालय में साक्षात्कार हेतु उक्त नियोक्ता के समक्ष उपस्थित हो ताकि आवेदकों का साक्षात्कार हो सके। इस साक्षात्कार के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य लाभ देय नहीं होंगे। उपरोक्त पदों को भरने हेतु भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जायेगी। उप रोजगार कार्यालय प्रभारी सरकाघाट सुनित शर्मा ने बताया की यह सूचना जनहित में जारी की जा रही है ताकि अधिक से अधिक आवेदक इसका लाभ उठा सकें।