सरकाघाट। सरकाघाट अप रोजगार कार्यालय के प्रभारी सुनीत शर्मा ने बताया कि रोजगार के इच्छुक आवेदकों को सूचित किया जाता है कि अतिरिक्त महानिदेशक कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएँ, हिमाचल प्रदेश द्वारा पुरुष वार्डरों के 77 पद एव महिला वार्डरों के 14 पद भरने हेतु ऑनलाइन माध्यम से 22 दिसंबर तक आवेदन मांगे गये हैं। उक्त पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 10+2 है। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट लिंक http://hpprisons.nic.in पर 22.12.2023 तक ऑनलाइन माध्यम से इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों की भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
अतः सभी सबंधित आवेदकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 22 से पहले अपना नाम ऑनलाइन माध्यम से रोजगार कार्यालय में पंजीकृत करवाना सुनिश्चित करें ताकि वह उक्त तिथि से पहले उपरोक्त रिक्त पदों हेतु अपना आवेदन कर सकें । यदि किसी आवेदक को अपने पंजीकरण से संबधित किसी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है या उक्त पदों के सम्बन्ध में और ज्यादा जानकारी लेना चाहता है तो वह इस कार्यालय में संपर्क कर सकता है। अप रोजगार कार्यालय प्रभारी ने बताया कि यह सूचना जनहित में जारी की जा रही है ताकि संबंधित आवेदक इसका लाभ उठा सकें । उक्त पदों के लिए निर्धारित शारीरिक एवं शैक्षणिक योग्यता दस जमा दो रखी गई है।