धर्मपुर किसान उत्पादक सहकारी सभा ने महिला समूहों द्धारा देसी घी में तैयार किये गए कोदरे के लड्डू केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू, उप मुख्यमंत्री और सहकारिता मंत्री मुकेश अग्निहोत्री व अन्य विभागीय अधिकारियों को दीपावली के मौके पर तैयार किए गए कोदरे के लड्डू उपहार स्वरूप आज धर्मपुर से एफ़पीओ के सचिव भूपेंद्र सिंह के माध्य्म से राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम शिमला के क्षेत्रीय निदेशक राकेश वर्मा को भेजे जो शनिवार को आगे भेंट किए जाएंगे। आज धर्मपुर खण्ड मुख्यालय में जागृति महिला समूह सकोह-सिद्धपुर की प्रधान रीबना देवी व रजनी सकलानी तथा अन्य सदस्यों तथा ग्रामीण आजीविका मिशन की खण्ड समन्वयक कमलेश गुलेरिया और जोगिन्द्रा कि उपस्थित में लगभग सौ किलो लड्डू एफ़पीओ धर्मपुर के सचिव को सौंपे जिन्हें वे शिमला व मंडी इत्यादि स्थानों पर भेजने की व्यवस्था करेंगे।
इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के सहकारिता विभाग की योजना के तहत एनसीडीसी शिमला के माध्य्म से धर्मपुर किसान उत्पादक संघ गत वर्ष बनाया गया है जो मोटे अनाजों की खेती को बढ़ावा देने और उसका उपभोग बढ़ाने के लिए कार्य कर रहा है।जिसके बारे गत 26 अक्टूबर सजाओपीपलु में महिला समूहों को प्रशिक्षण दिया था, जिसमें पद्मश्री नेकराम शर्मा और कृषि विज्ञान केंद्र सुंदरनगर के सहयोग से महिला समुहों को प्रशिक्षण दिया गया था और उसके बाद महिला समूहों ने दीपावली के मौके पर कोदरे के देसी घी से लड्डू बनाने का काम शुरू किया था और उन्हीं को समूह ने धर्मपुर में बिक्री व प्रमोटिंग विभाग व संस्था को भेंट किया। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कोदरे के लड्डू बनाने का काम महिला समूहों ने शुरू किया है और उनकी मार्केंटिंग करने में धर्मपुर सहकारी सभा का एफ़पीओ मदद कर रहा है। महिला समूह की प्रधान रीबना देवी व सचिव रजनी सकलानी ने बताया कि उनके समूह द्धारा पिछले एक सप्ताह में डेढ़ किविंटल लड्डू तैयार किये हैं और मांग के अनुसार शिमला,मंडी व अन्य जगहों के लिए भेजा जा रहा है।
यहां उपलब्ध होंगे कोदरे के लड्डू
महिला समूहों द्धारा निर्मित और FPO के माध्य्म से इन लड्डूओं को उपभोक्ता धर्मपुर में शिवम जनरल स्टोर नज़दीक एसडीएम कार्यालय, सजाओपीपलु में सहकारी सभा के कार्यालय, भराड़ी में जलशक्ति मण्डल कार्यालय के पास ग्रामीण हाट बाजार, टिहरा में डॉ रमेश ट्रेडिंग कंपनी, सरकाघाट में राजीव रेहड़ी नज़दीक बस स्टैंड, मंडी में शिकारी माता रूरल मार्ट दुकान नंम्बर 218 इंदिरा मार्केट से क्रय कर सकते हैं।इसके अलावा ख़ोअदा,ढगवानी,कांगो का गहरा, अवाहदेवी व चोलथरा इत्यादि स्थानों पर भी ये उपलब्ध करवाये जाएंगे। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अन्य समूहों द्धारा तैयार की गई कोदरे कि चाय का मसाला, बिस्कीट व अन्य सामग्री भी तैयार की गई है।जिन्हें भराड़ी में स्थापित हो रहे ग्रामीण हाट बाजार में दीपावली के बाद बिक्री के लिए रखा जाएगा।
भूपेंद्र सिंह ने इस बारे खण्ड विकास अधिकारी से मांग की है कि ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बने महिला स्वयं सहायता समूहों के सामान को बिक्री के लिए धर्मपुर में सप्ताह में एक दिन समूह बाज़ार संचालित किया जाये ताकि वहां पर ये उत्पाद बिक्री किये जा सकें और महिलाओं को आमदनी बढ़ाने का मंच मिल सके।उन्होंने बताया कि महिला समूह मौसमी फलों का अचार भी डाल रहे हैं जिसके लिए समूहों को सजाओपीपलु में डिब्बे उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।एफ़पीओ ने सभी प्रकार की खाद्य पदार्थों की बिक्री के लिए ज़रुरी लाइसेंस प्राप्त कर लिये हैं और इस सब को बाज़ार में बिक्री के लिए जारी करने के लिए नामकरण भी कर लिया है जिसे अपनी हल्दी, अपना अनाज, अपनी मिठाईयां, अपना आचार के नाम से मार्केट में जारी किया गया है। जिसकी सामग्री प्रिंट करके समूहों को जरूरत के अनुसार उपलब्ध की जाएगी।एफ़पीओ ने कोदरे का छिलका उतारने के लिए मिकसियाँ भी मंगवाई हैं और उसके अलावा समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए ऑनलाईन पोर्टल पर भी पंजीकरण भी करवाया है।इस प्रकार इस कार्य को करके आमदनी बढ़ाने में समूहों की मदद की जा रही है।