मध्य प्रदेश के रीवा में बोरवेल में गिरे मयंक को बचाने की लगातार कोशिश जारी है| रेस्क्यू ऑपरेशन 18 घंटे से लगातार जारी है | रीवा जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर जाने थाना क्षेत्र के मनिका गांव का है जहां मयंक शुक्रवार की शाम करीब बच्चों के साथ खेत में खेल रहा था और खेत में ही खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में गिर गया | अब तक 60 फीट तक सुरंग की खुदाई की जा चुकी है. अब एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम बोरवेल के सामने निशान लगाकर हाथों से खुदाई करेगी | बच्चे को रेस्क्यू करने के लिए अलग-अलग 8 से अधिक जेसीबी मशीन लगाई गई हैं जिसके जरिए बोरवेल के बगल ही सुरंग बनाने की तैयारी है|सीसीटीवी कैमरे के जरिए बच्चों की निगरानी की जा रही है और बोरवेल के अंदर उसे ऑक्सीजन मिल सके इसके लिए ऑक्सीजन गैस की पाइपलाइन के द्वारा बोरवेल के अंदर तक पहुंचाई जा रही है| मौके पर रीवा कलेक्टर से लेकर पुलिस अधिकारी एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है |फिलहाल बच्चे का मूवमेंट पता नहीं चल पा रहा है और बच्चे के ऊपर मिट्टी आ गई है, जिसने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है |
Tags anv news borewell madhya pradesh news borewell news breaking news india news madhya pradesh news news for you news live rescue child shocking news trending news
Check Also
दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?
दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …