केलंग। लाहुल स्पीति जिला में इंतकाल दिवस अभियान सफल रहा है। जिला में 119 मामले सत्यापित किए जबकि 22 मामले लंबित रहे। लाहुल में 47, काजा में 34 व उदयपुर में 38 मामले सत्यापित हुए। राजस्व विभाग की माने तो प्रदेश भर में सरकार के आदेशों के बाद राजस्व विभाग द्वारा चलाया गया इंतकाल दिवस अभियान पूरी तरह सफल रहा है। स्थानीय विधायक रवि ठाकुर ने राजस्व अधिकारियों, लाहुल प्रशासन व राजस्व विभाग के तमाम कर्मचारियों को बधाई दी है। विधायक ने घाटी के लोगों को यह भरोसा भी दिलाया है कि अगामी समय में राजस्व विभाग में जमीन से जुड़े मामले जल्द से जल्द निपटाएं जाएंगे। जल्द ही यह सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होना शुरू हो जाएगी। लोगों को घर बैठे ही हर सुविधा उपलब्ध होगी। राजस्व विभाग पूरी तरह से पेपर लेस कार्य करेगा। सभी दस्तावेज व रिकार्ड व आवेदन ऑनलाइन लिए जा सकेंगे। विधायक ने कहा कि लाहुल स्पीति जिले में 119 मामलों को निपटाया व सत्यापित किया गया है।
Tags Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh Intkaal Diwas lahaul spiti
Check Also
महाराष्ट्र और झारखण्ड में चुनाव का ऐलान
Maharashtra & Jharkhand Election Dates: निर्वाचन आयोग मंगलवार (15 अक्टूबर 2024) को महाराष्ट्र और झारखंड में …