हमीरपुर। आम लोगों के जमीन से संबंधित मामलों, विशेषकर इंतकाल के मामलों के त्वरित निपटारे के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 30 और 31 अक्तूबर को आयोजित किए गए इंतकाल दिवस के दूसरे दिन भी जिला हमीरपुर की विभिन्न तहसीलों एवं उपतहसीलों में लोगों की जमीन के इंतकाल के मामले निपटाए गए। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि इन दो दिनों के दौरान जिले भर में इंतकाल के कुल 2596 मामलों की जांच की गई। उन्होंने बताया कि तहसील हमीरपुर में दो दिनों के दौरान 632 मामलों, सुजानपुर में 263, बमसन 130, भोरंज 564, बड़सर 191, नादौन 289, बड़सर 191, नादौन 289, ढटवाल बिझड़ी 181, गलोड़ 83, उपतहसील कांगू 141, लंबलू 36 और भोटा में 86 मामलों की जांच की गई। इस दौरान राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने बताया कि इन्होंने सुबह से शाम तक कार्य करते हुए मामलों का निपटारा करके आम लोगों को राहत प्रदान की।
Tags Hamirpur Himachal Latest News Himachal News himachal news today himachal news update himachal pradesh land extinction in Hamirpur
Check Also
जम्मू-कश्मीर से हटाया गया राष्ट्रपति शासन
जम्मू और कश्मीर से रविवार को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया। इसके बाद से केंद्र …