धर्मशाला में होने वाले आईपीएल के दो मुकाबलों के लिए दर्शकों को 15 अप्रैल के बाद ऑनलाइन टिकट मिल सकते हैं। टिकट पेटीएम इनसाइडर पर ऑनलाइन बुक होंगे। धर्मशाला स्टेडियम में पहला मैच पांच मई को पंजाब किंग्स इलेवन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा । नौ मई को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर बंगलूरू के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा। इस बार मैच के लिए सबसे सस्ती टिकट 800 से लेकर 1,000 रुपये के बीच हो सकती है। हालांकि, आईपीएल में टिकटों के दाम तय करने का जिम्मा टीम फ्रेंचाइजी का होता है। अब देखना है कि पंजाब किंग्स इलेवन प्रबंधन धर्मशाला में होने वाले मैचों के टिकटों के क्या दाम तय करता है। पिछले साल आईपीएल में सबसे सस्ता टिकट 750 रुपये का था। इस पर 9.44 फीसदी बुकिंग फीस भी ली गई थी। इस बार भी मैच की टिकटों को दर्शकों को बुकिंग फीस देनी होगी। वहीं बुक की गई टिकटों की हार्ड कॉपी लेने के लिए स्टेडियम के बाहर मैच तीन से चार दिन पहले टिकट काउंटर भी स्थापित किए जाएंगे। एचपीसीए के सचिव अनवीश परमार ने कहा कि आईपीएल के मैचों में टिकटों के दाम फ्रेंचाइजी तय करती है। अभी तक धर्मशाला मैच के टिकटों के दाम तय नहीं किए गए हैं। उम्मीद है कि 15 अप्रैल के बाद धर्मशाला में होने वाले मैचों के ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी। स्टेडियम में मैचों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
Tags anv daily anv news breaking news cricket daily news Dharamshala himachal pradesh news for you newsupdates news for you stadium
Check Also
दिल्ली मेट्रो में क्यों तैनात किए गए सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी?
दिल्ली मेट्रों में हर दिन चोरी और पॉकेटमारी समेत कई तरह की घटनाएं रोजाना होती …