मनाली। इंडियन रेवन्यू सर्विस (आईआरएस) 2021 बेच के ट्रेनीज ने पर्वतरोहण के गुर सीखे। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतरोहण संस्थान में सात दिन का प्रशिक्षण लिया। इस कैंप में 33 ट्रेनीज व दो सीनियर आईआरएस आफिसर शामिल रहे। सात दिन में इन्होंने संस्थान के विभिन्न प्रशिक्षण कोर्स की जानकारी ली।
इस दौरान पहाड़ में ट्रेकिंग भी की ओर अटल टनल रोहतांग के दीदार भी किए। संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि इंडियन रेवन्यू सर्विस (आईआरएस) 2021 बेच के ट्रेनीज ने पर्वतरोहण के गुर सीखे। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा हो या पर्वतारोहियों के साथ घटी घटना, ऐसी परिस्थितियों में फंसे लोगों की जान बचाने में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं खेल संस्थान हमेशा आगे रहा है। संस्थान के अनुभवी युवाओं ने अब तक सैकड़ों लोगों को नवजीवन दिया। पहाड़, ग्लेशियर और नदी में रेस्क्यू करने में इस संस्थान की भूमिका अहम है।