PUNJAB -: इंतज़ार हुआ खत्म 2 मार्च से शुरू होंगी इस एयरपोर्ट से उड़ानें, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
News Desk
February 25, 2024
Breaking News, ट्रेंडिंग, पंजाब
608 Views
आखिरकार 2 मार्च को आदमपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स शुरू होने जा रही हैं। इससे न सिर्फ जालंधर ब्लकि पूरे दोआबा क्षेत्र के लोगों को एक बड़ा फायदा होगा। स्टार वन कंपनी की तरफ से पहली फ्लाईट शुरू की जाएगी, जिसके बाद यहां से निरंतर फ्लाइटें चलती रहेंगी। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी 2 मार्च को देशभर के कई घरेलू एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे जिसमें आदमपुर एयरपोर्ट भी शामिल है। इस एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल का निर्माण 125 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है, जिसमें यहां हर तरफ की बढ़िया सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने कहा कि दोआबा क्षेत्र एनआरआई हब और औद्योगिक नगरी के तौर पर प्रख्यात है, यहां से बड़े शहरों के साथ एयर कनेक्टिविटी काफी मायने रखती है। काफी समय से यहां से फ्लाइट्स बंद पड़ी हुई थी और अब तो नया टर्मिनल भी बनकर तैयार हो चुका है। आदमपुर से हिंडन, श्री नांदेड़ साहिब, बैंगलोर, कोलकाता और गोवा के लिए रूट विभिन्न एयरलाइंस को अलॉट हो चुके हैं, जोकि जल्द ही यहां से फ्लाइट्स सर्विस शुरू कर देंगी।