Monday , September 16 2024

JDU महासचिव संजय झा का विपक्ष पर प्रहार, कहा – ‘परिवार को ही बिहार मान बैठे हैं लालू’….

JDU के  महासचिव संजय झा इस चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अभियान के साथ प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं। चुनाव के तीसरे चरण का जनसंपर्क तेज है। ऐसे में एनडीए की स्थिति को ले JDU का आकलन किस तरह का है, इस संबंध में संजय झा ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को केवल अपना परिवार दिखता है। वह अपने परिवार को ही बिहार मान बैठे हैं। राजद का तो यही है कि बिहार में आज भी लोग इन लोगों के शासन काल की अराजकता के बारे में सोचकर सिहर उठते हैं। राजद के लोगों को जब-जब मौका मिला, बिहार को बदनाम ही किया है।राहुल गाँधी को लेकर उन्होंने कहा कि  राहुल गांधी को खुद नहीं पता है कि वह क्या कर रहे? राजनीति उनसे संभल नहीं रही है।कभी यू ट्यूबर बन जाते हैं, कभी अर्थशास्त्री। कांग्रेस का संगठन अपनी अंतिम सांसें गिन रहा। राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा भारत में विरासत टैक्स लगाने के पैरोकार बन रहे। यह विविधता में एकता वाले भारतीय समाज में विद्रोह के बीज बोने की तरह है।

ग्राउंड जीरो पर हम लोग यह देखते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी सुपरहिट है। नीतीश कुमार के विकास कार्यों से बिहार माडल देश-विदेश में छाया हुआ है। जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा। बिहार के लोग सशक्त राष्ट्र के लिए नरेन्द्र मोदी को वोट कर रहे। एनडीए बिहार में सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा।

About admin

Check Also

दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की हुई मौत

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में डेंगू से एक मरीज की मौत हो गई। करीब 32 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *