Monday , October 14 2024

करीना का सबसे छोटा वीकेंड कलेक्शन

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक करीना कपूर की नई फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म को क्रिटिक्स से अधिकतर पॉजिटिव मगर जनता से मिक्स रिव्यू मिले. फिल्म के ट्रेलर में करीना का काम तो दमदार दिख रहा था, लेकिन एक कहानी के तौर पर ये बहुत एक्साइटिंग माहौल नहीं बना पाया था| इसलिए पहले ही दिन से फिल्म की कमाई उस तरह की नहीं नजर आई जिसकी उम्मीद करीना जैसी बड़ी स्टार एक्ट्रेस की फिल्म से की जाती है. हालांकि, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की कमाई भले आंकड़ों में छोटी नजर आए, मगर ये अपने लेवल पर ठीकठाक कमाई कर रही है|

‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.15 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में हल्का सा जंप आया और इसकी कमाई 1.95 करोड़ पहुंच गई|
सैकनिल्क के अनुसार ‘द बकिंघम मर्डर्स’ ने तीसरे दिन यानी शनिवार को थोड़े से और जंप के साथ करीब 2.20 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है. इन 3 दिनों यानी अपने पहले वीकेंड में करीना की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 5.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है|
आंकड़ों के खेल में ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का रिकॉर्ड बहुत सॉलिड तो नहीं कहा जा सकता. करीना कपूर की आखिरी फिल्म, जिसने ओपनिंग वीकेंड में 6 करोड़ से कम कलेक्शन किया हो, 2009 में आई थी. 15 साल पहले सलमान के साथ उनकी इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 4.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. करीना की सबसे बड़ी फ्लॉप्स में से एक ‘मिलेंगे मिलेंगे’ भी पहले वीकेंड में 7 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन ले आई थी.

कम कलेक्शन फिर भी क्यों दमदार है फिल्म?
फिल्मों की कमाई का लेवल सिर्फ उनके कलेक्शन से नहीं परखा जाता, बल्कि इससे भी तय होता है कि ये कमाई कितनी स्क्रीन्स से आ रही है और फिल्म का नेचर क्या है?

‘द बकिंघम मर्डर्स’ करीब 700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. ये करीना के करियर की सबसे छोटी रिलीज में से एक होगी. ऊपर से डायरेक्टर हंसल मेहता ने फिल्म के साथ एक और एक्स्परिमेंट किया है. फिल्म के दो वर्जन थिएटर्स में हैं- एक सिर्फ हिंदी में और दूसरा हिंग्लिश (हिंदी-इंग्लिश मिक्स) में.

करीना इन दिनों अपने करियर के उस दौर में हैं जब वो अपनी फिल्म चॉइस में खूब एक्स्परिमेंट कर रही हैं. ‘द बकिंघम मर्डर्स’ करीना की एक और एक्स्परिमेंट वाली फिल्म ही है. डायरेक्टर हंसल मेहता के साथ उनकी ये फिल्म एक मसाला एंटरटेनर या स्टार-प्रोजेक्ट नहीं है. ये एक धीरे-धीरे खुलने वाली सस्पेंस थ्रिलर है, जिसकी पेस कई बार ऑडियंस के सब्र का इम्तिहान भी लेती है

बहुत टाइट स्क्रीन काउंट वाली इस तरह की फिल्म के लिहाज से ‘द बकिंघम मर्डर्स’ की कमाई ठीकठाक ही है. लेकिन अगर फिल्म का बजट सही में 40 करोड़ है, जैसा रिपोर्ट किया गया है, तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित होने की कगार है, हालांकि ये एक ऐसी फिल्म लगती है जो ओटीटी पर काफी पॉपुलर होगी, जैसे करीना की पिछली नेटफ्लिक्स फिल्म ‘जानेजां’ हुई थी.

About Ritik Thakur

Check Also

जम्मू-कश्मीर से हटाया गया राष्ट्रपति शासन

 जम्मू और कश्मीर से रविवार को राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया। इसके बाद से केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *