कर्नाटक के कालाबुरागी में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई हैं। जहां कालाबुरागी के SP ए श्रीनिवासुलु के अनुसार, कालाबुरागी जिले में स्थित बल्लुरागी गांव के समीप एक मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच ज़ोरदार टक्कर होने के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। कलबुर्गी जिले के अफजलपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।
⧫ इस सड़क हादसे का मामला अफजलपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज़ कर लिया गया हैं।
⧫ हादसे में मोटरसाइकिल से टकराने के कारण सभी 5 लोगों की हुई मौत।
⧫ बल्लुरागी गांव के समीप यह घटना घट गई
कर्नाटक के कालाबुरागी में वीरवार को ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर हुई। इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कालाबुरागी में बल्लुरागी गांव के समीप यह घटना घटी। हादसे में जान गवाने वाले 2 बच्चे भी शामिल। कालाबुरागी के SP ए श्रीनिवासुलु के अनुसार, “कालाबुरागी जिले के बल्लुरागी गांव के समीप एक मोटरसाइकिल के ट्रक से टकरा जाने से सभी पांच लोगों की मौत हो गई।” ए श्रीनिवासुलु ने आगे कहा, “कलबुर्गी जिले के अफजलपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।” वही, पुलिस द्वारा मामले की आगामी जांच जारी हैं।